Happy Birthday Wishes In Hindi 2021 (जन्मदिन की बधाई ) दोस्तों आप सभी कैसे हो उम्मीद है की आप बहुत ही बढ़िया होंगे आज हम ने आप के साथ हैप्पी बर्थडे विश हिंदी में शेयर किया है ये आप को कैसा लगा हमें जरूर बताये सभी लोग अपने birthday wishes विशेष करते है और सभी को ऐसा करना चाहिए हमारी वेबसाइट पर आप को सभी तरह के birthday wishes messages in हिंदी, में मिल जायेगे और भी बहुत तरह के Happy Birthday Status ये सभी आप को हमारी वेबसाइट पर आप देख सकते है
तुम्हारे इस जन्मदिन पर मेरी ओर से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। ऊपरवाले से बस यही दुआ है कि तुम सौ साल जियो और जिस तरह तुमने मेरी वीरान जिंदगी को खुशियों से रोशन किया है उसी तरह हजारों बेबसों की दुनिया को भी रोशन करो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज मैं उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं जिसके साथ गुजारे हुए जिंदगी के हसीन पल हमेशा जवां रहते हैं। आने वाला साल भी गुजरे हुए उन लम्हों की तरह खुशियों से भरा हो। हैप्पी बर्थ डे।
तुम्हें तहे दिल से ढेर सारा प्यार, तुम्हें हमेशा सबका साथ मिले। हर पल तुम्हारे अपने तुम्हारे पास हों। इस जन्म दिन पर बस यही दुआ है मेरी।
अक्सर ये मुमकिन नहीं होता कि जो हमारे लिए बहुत ख़ास है उसे रोज उसकी अहमियत का एहसास दिलाया जा सके। मैं तुम्हें ये रोज याद दिला सकूं या न दिला सकूं पर आज तुम्हारे जन्मदिन पर मुझे ये मौका मिला है यह कहने का कि तुम मेरे लिए बहुत ख़ास हो। जन्मदिन की दिली मुबारकबाद।
इस ख़ास दिन मैं चाहता हूं कि तुम्हें यह एहसास हो कि तुम्हारी यादें हमेशा मेरे दिल के करीब रहती हैं। मेरी दुआओं में हमेशा तुम रहते हो। इस जन्मदिन पर मेरी दुआ है कि रब तुम्हारी झोली ख़ुशियों से भर दे। हैप्पी बर्थ डे डियर!
तुम्हारे लिए ये दिन खुशियों और प्यार से भरा हो। तुम्हारे चारों ओर बस प्यार ही प्यार हो। ये साल तुम्हारे लिए सौभाग्य, समृद्धि और अच्छे दोस्तों की सौगात लाये। हैप्पी बर्थ डे।
Birthday Wishes In Hindi

मरी जिंदगी के सबसे शानदार और हरदिल अजीज इंसान को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ। तुम्हारी केवल एक मुस्कान भर से घर आबाद रहते हैं। मैं ख़ुशकिस्मत हूँ कि तुम मेरे अपनों में से हो। जन्मदिन मुबारक। रब राखा।
ये जन्मदिन तुम्हारे लिए हर साल से ज्यादा खुशियाँ लेकर आए। इस जहाँ के सबसे चमकते सितारे को जन्म दिन बहुत- बहुत मुबारक हो ।
इस पावन दिन पर मैं दुआ करता हूं कि आपके जीवन में खुशियों की मिठास भर जाए, आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें, दुख से कभी साबका न हो। बहुत बहुत प्यार, मेरी प्यारी माँ।
आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूं कि आपका कल खुशियों से भरा हो। कोई भी मुश्किल आपको छू भी न पाए। सारे ग़म काफूर हो जाएं। हैप्पी बर्थ डे माँ। मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है।
जन्मदिन की बधाई सन्देश
माँ वो तुम ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं। तुम मेरे लिए रब से कम नहीं, तुम्हारे इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से ये दुआ करता हूँ कि वह आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए। हैप्पी बर्थ डे मॉम।
मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ माँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकता जो आपने मुझ पर बरसाई है। मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ और जन्मदिन पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।
तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है, तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है। मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर तुम्हारे खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ।
तुम्हारा हर अलफ़ाज़ किसी मीठी कविता की तरह है, मेरे कान हर वक़्त उसे सुनने को बेताब रहते हैं। आपकी दुआएं हमेशा मेरे साथ रहें। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी माँ।
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे, मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को तुमने न जाने कितना दर्द झेला। मुझे उस दर्द का तो नहीं पता मगर इतना जरूर पता है कि हम सब तुम्हें जिंदगी से भी बढ़कर प्यार करते हैं। भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे। जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ।
तुम फ़िक्र करती हो, प्यार बरसाती हो, कभी सिखाती हो तो कभी समझाती हो। कभी मुझे बचाती हो तो कभी सहारा बन जाती हो। तुमने मुझे इस लायक बनाया कि मुझे खुद पर नाज़ होता है। आने वाला हर साल तुम्हारे जीवन में खुशियां लेकर आए। ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे। लव यू मॉम, हैप्पी बर्थ डे।
Happy Birthday Wishes In Hindi

जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया। हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों को मुझ पर वार दिया। मेरे दिल में भी आप के लिए उतना ही सम्मान है। आप मेरे लिए बेशकीमती हो। मेरे पास मौजूद चीजों में आप सबसे खास हो। दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए खुशियों का खजाना लेकर आए।
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम, ऊपरवाले का एक तोहफा तुम। जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है। दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं। लव यू मॉम।
Birthday wishes for father in hindi
अपने सपनों की राहों पर मैं कभी डगमगाया नहीं, किसी अजनबी को देखकर मैं कभी डरा नहीं, अपनी ज़िन्दगी को मैंने हमेशा खुलकर जिया क्योंकि मैं जानता था पापा कि मुझे संभालने के लिए आप हर पल मेरे साथ हो। शुक्रिया पापा इस साथ के लिए। हैप्पी बर्थ डे।
उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे अहसास हो रहा है कि मेरी बुरी आदतों को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे। मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए शुक्रिया पापा। आज इस खास दिन पर चलो जश्न मनाएं आपके उस धैर्य का जिसे मेरी शरारतों के बावजूद आपने कभी टूटने नहीं दिया। जन्मदिन मुबारक पापा, ढेर सारी शुभकामनाएं।

अगर दुनिया के हर शख्स को सिर्फ आप जैसा पिता ही नसीब हो जाता तो किसी के हिस्से में दुश्वारियां न होतीं और ये जहां स्वर्ग से भी सुंदर होता। दुआ है आपके जन्मदिन पर ऊपरवाला आपका दामन खुशियों से भर दे।
ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है। आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे। हैप्पी बर्थ डे पापा।
आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि एक ख़ास शख्स मेरी जिंदगी में है। आज आपके जन्मदिन पर शुभकामनाओं और भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे पास अलफ़ाज़ नहीं हैं। मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे पिता हैं। आपको जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले, मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं। आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। हैप्पी बर्थ डे पापा।
Birthday wishes for sister in hindi
अगर इस जहां में बेस्ट पापा के लिए कोई अवार्ड होता तो हर दिन वह आपके नाम ही होता। मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने और जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो, एक अच्छे अभिभावक की हर खूबी आप में है। मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया मगर पापा मैं भी आपके जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना, आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे हीरो, मेरे पापा का जन्मदिन है। हैप्पी बर्थ डे पापा।
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो जिसने मेरे हर फैसले पर, हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया। एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं। आपको जन्मदिन बहुत मुबारक हो पापा।
ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है। आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे। हैप्पी बर्थ डे पापा।
अगर दुनिया के हर शख्स को सिर्फ आप जैसा पिता ही नसीब हो जाता तो किसी के हिस्से में दुश्वारियां न होतीं और ये जहां स्वर्ग से भी सुंदर होता। दुआ है आपके जन्मदिन पर ऊपरवाला आपका दामन खुशियों से भर दे।
उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे अहसास हो रहा है कि मेरी बुरी आदतों को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे। मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए शुक्रिया पापा। आज इस खास दिन पर चलो जश्न मनाएं आपके उस धैर्य का जिसे मेरी शरारतों के बावजूद आपने कभी टूटने नहीं दिया। जन्मदिन मुबारक पापा, ढेर सारी शुभकामनाएं।
Birthday wishes for Son In Hindi
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ। किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे। बस यही दुआ है। जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो बेटा
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया। हमारी दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं। जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो, इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत यादों को भी साथ लेकर आता है। जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना। सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो। तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी।
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने, तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है। मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए खुशियों की सौगात लाए। हैप्पी बर्थ डे बेटा।
Birthday wishes for daughter in hindi
आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है जब मैंने पहली बार अपनी परी को देखा था। मेरी राजकुमारी को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक।
तुम्हारे अरमानों का हर सफर पूरा हो। सफलता के फलक पर सितारों की तरह चमको तुम। खुशियां खुद तुम्हारे दामन में बिखर जाएं। हम हर कदम पर तुम्हारे साथ नजर आएंगे। जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं।
पूरी हों तुम्हारी सभी ख्वाहिशें, कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे। तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है, हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। मेरी राजकुमारी हमें गर्व है तुम पर। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे दामन में हो, ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो। मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी।
जिंदगी का हर लम्हा बहुत खास होता है, एक खास इंसान ही इसे खास तरीके से जी पाता है। तुम्हारी जिंदगी का हर लम्हा सबसे खास हो। हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। मेरी राजकुमारी तुम्हें जन्मदिन बहुत मुबारक हो।
कुछ मीठी यादें छोड़कर वो बचपन चला गया। तुमने ही मेरे बचपन को सबसे खास बनाया था। वो दिन गुजर गए मगर यादों के निशान बाकी हैं। तुम्हारा आने वाला कल बहुत हसीं हो तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है।
तुम न सिर्फ मेरी सबसे प्यारी बहन हो बल्कि मेरी दोस्त भी हो। ज़िन्दगी में तुम जो भी चाहो वह सब तुम्हें हासिल हो। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे तुम्हारी जैसी बहन मिली। हैप्पी बर्थ डे मेरी सबसे प्यारी बहन।
मेरी मुश्किलों में हर पल तुमने मेरा साथ दिया, मेरे बचपन की हर याद में तुम्हारा जिक्र शामिल है, वर्षों के इस सफर में मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो तुम। मुझे खुद पर जो भरोसा है उसकी वजह भी तुम हो। हमने साथ में जो हसीं लम्हे गुजारे काश वे फिर लौट के आ जाएं। तुम्हें जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो।
Happy Birthday Wishes In Hindi

तुम्हारी जिंदगी का हर लम्हा खुशियों से भर जाए, जहाँ का कोई ग़म तुम्हारे पास भी न आए। ख्वाहिशों की हर मंजिल तुम्हारे कदम चूमती जाए। जन्मदिन बहुत मुबारक हो प्यारी बहना, हमेशा खुश रहना।
तुम मेरा सहारा हो, मेरी ताकत, मेरी दोस्त और मार्गदर्शक भी हो। इस दुनिया में मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं। बस यही दुआ है कि ऊपरवाला तुम पर अपना सारा प्यार लुटा दे। किस्मत तुम्हारा साथ दे। मेरी प्यारी बहना अपना ख्याल रखना। हैप्पी बर्थ डे।
Happy birthday wishes for brother in hindi
जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया वह किताबों में न था। माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा। मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं। जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदग
हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुरानी यादों के चिराग रोशन हो जाते हैं। यादों के जुगनू पलकों की कोर में टिमटिमाने लगते हैं। आओ तुम्हारे इस जन्म दिन पर फिर से रोशन करें यादों के उन चिरागों को। हैप्पी बर्थ डे ब्रदर।
मेरे दोस्त भी हो तुम, मेरा सहारा भी हो तुम, जीवन के इस सफर के हमसफ़र भी तुम ही हो। मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद। खुशनसीबी है मेरी की तुम सा भाई मिला मुझे। जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे, तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊंगा। मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का जब किसी रोज मैं चुका सकूं तुम्हारे एहसानों का कर्ज। आपको जन्मदिन बहुत मुबारक हो भैया।
मेरी जिंदगी की हर मुश्किल का तुम्ही सहारा हो, सारी उम्र मुझे यूं ही संभाले रखना। जैसे एक मकान को स्तंभ का सहारा होता है वैसे ही मेरे लिए तुम हो। दिल से दुआ करता हूँ भैया ये जन्मदिन तुम्हारे लिए खुशियों का नया सवेरा लेकर आए।
Birthday wishes for wife in hindi
तुम्हारे साथ गुजरा जिंदगी का हर लम्हा हमेशा मेरी यादों में रहेगा। तुम्हारे साथ बिताया गया हर पल न जाने कितनी प्यार भरी यादों की सौगात दे गया। आओ हम इस खास पल को जी भर के जियें क्योंकि क्या पता ये पल कल हो न हो। हैप्पी बर्थ डे।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर मुझे एहसास हुआ कि दुनिया की सबसे हसीं लड़की के साथ मैने अपनी ज़िन्दगी का एक और खूबसूरत साल गुजार दिया। मेरी परियों की रानी को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
मेरी जिंदगी का तुम ही सहारा हो। तुमने मेरी नाराजगी को झेला है, तुमने मेरी गलतियों को भी गले लगाया है, मेरी हर बुरी आदत को बर्दाश्त किया है। मेरी बंदिशों से परे कभी तुम नहीं गईं। तुमने मुझे हर हालात में स्वीकार किया है। दुनिया की सबसे अच्छी बीवी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
तुम्हें बर्थडे विश करने मेरे दिल की धड़कनें आईं हैं क्योंकि रोज़ मेरा दिल तुम्हारे लिए ही धड़कता है। हैप्पी बर्थ डे स्वीट हार्ट।
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं, आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमीं पर लाया था। आई लव यू। हैप्पी बर्थ डे!
आज जब तुम अपने बर्थडे केक की कैंडल्स बुझाओगी तो मैं शुक्रिया अदा करूंगा उस ऊपरवाले का जिसने मुझे तुम सा प्यारा, चाहने वाला, फ़िक्रमंद और मासूम हमसफ़र दिया। मेरी मोहब्बत को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
तुम्हारी मोहब्बत पाकर ज़िन्दगी का हर दिन किसी जश्न जैसा लगता है मगर आज का दिन बहुत ख़ास है क्योंकि आज मेरा हमसफर इस जहां में आया था। हैप्पी बर्थ डे डार्लिंग। रब से दुआ करता हूं कि यह साल तुम्हारी जिंदगी का सबसे हसीं साल हो।
Happy Birthday Status

चलो आज तुम्हारे जन्म दिन को कुछ इस तरह मनाएं की हमारी मोहब्बतें और खुशियां जन्मों-जन्मों की डोर में बंध जाएं। हैप्पी बर्थ डे माय डॉल।
मेरी किस्मत रूठी थी मगर तुम मेरे साथ थीं, जब सबने मुझे ठुकराया तब तुमने गले लगाया। तुम उस पल मेरे साथ थीं जब मैं तनहा और उदास था। तुम मेरी मोहब्बत हो। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली। ये खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत मुबारक हो।
मेरी दोस्त, मेरी मोहब्बत, मेरी रूह हो तुम। तुम अर्धांगिनी हो मेरी, मेरी दुनिया हो तुम। मेरे हर सुख-दुख की भागीदार हो तुम। चलो मिलकर जश्न मनाएं इस रिश्ते का, तुम्हारे जन्मदिन का। हैप्पी बर्थ डे माय डियर।
Happy birthday wishes for Husband
तुम्हारे जन्मदिन पर ऊपरवाले ने तुम्हें जन्नत से जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि जमीं को एक फ़रिश्ते की जरूरत थी। तुम्हारा जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो। खुदा तुम्हें खुशियाँ ही खुशियाँ दे।
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है। मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में मेर लिए तुम्हें भेजा। हैप्पी बर्थडे, डियर!
इंद्रधनुष के प्यारे रंग तुम्हारी जिंदगी को रंगीन बनाएं। तुम्हारे जीवन के अंधियारे में सूरज का उजाला हो और फूल तुम्हारे जीवन को खुशियों से महकाएं। ये खूबसूरत जन्मदिन बहुत मुबारक हो।
केक चेक करो, कैंडल चेक करो, पार्टी कैप चेक करो और बर्थडे बॉय भी चेक करो। आज तुम्हारे जन्मदिन पर आई हूँ, सारे जहाँ की खुशियाँ समेट लाई हूँ। जन्मदिन मुबारक हो!
तुम्हारा जन्मदिन आया है, बहार लाया है। ये दिन नाचने गाने का है, ये दिन जश्न मनाने का है। तुम्हे जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
कभी हम झगड़ते तो कभी मान जाते। कभी कॉफी के प्याले के साथ हम जज्बात बयां करते। कभी तुम दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आए। कितने हसीं थे वो लम्हे। मुझे नाज़ है तुम पर। हैप्पी बर्थडे।
अक्सर मैं सोचती थी कि कहीं मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब तुम मेरी जिंदगी में आए, मेरी दुनिया ही बदल गई। मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई, दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया। हैप्पी बर्थ डे माय लव।
ये जन्मदिन खुशियों की बरसात लेकर आए, ऊपरवाला तुम पर खुशियां ही खुशियां बरसाए। दुआ है कि ये जन्मदिन जीवन के सारे दुख दूर कर दे। हैप्पी बर्थडे।
जीवन का हर लम्हा प्यार से सराबोर हो। एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम तुम। इन्हीं दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें।
सफलता के आसमां पर पूरा हो तुम्हारा हर ख्वाब, तुम जहां भी जिस हाल में रहोगे मुझे हर पल अपने साथ पाओगे। जन्मदिन मुबारक।
जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों, जिस कंधे पर सिर रखकर तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो, जब तुम बातें करो तो तुम्हें सुनने वाले कान भी मेरे हों, मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं। हैप्पी बर्थडे।
सबसे हसीं चहरे की तरह तुम्हारा दिल भी बहुत प्यारा है। तुम्हें बर्थडे किस देने का मौका न जाने मुझे कब मिलेगा। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी कुदरत का कोई करिश्मा है शायद। मैं अब किसी और से इतनी मोहब्बत नहीं कर सकता जितनी तुमसे करता हूँ। तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो बस इन्ही दुआओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Birthday Wishes In Hindi

तुम्हारे इस जन्मिदन पर मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं कि तुम मेरे लिए कितनी ख़ास हो। मैं कहीं भी रहूं, किसी भी हाल में रहूं पर तुम्हें नहीं भुला पाऊंगा। तुम मेरे दिल में रहती हो। मैं जहां भी जाऊं तुम यूं ही साथ बनी रहना। लव यू सेक्सी।
मधुमक्खियां हमेशा शहद से जाकर लिपटती हैं। अगर आज मधुमक्खियां तुम पर हमला कर दें तो कसूर उनका नहीं होगा क्योंकि तुम वाकयी बहुत स्वीट लग रहीं हो। लव यू स्वीट हार्ट, हैप्पी बर्थ डे।
तुम मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत लड़की हो। इससे से भी बढ़कर तुम एक बेहतरीन इंसान हो। मुझे नाज है कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो। ये दिन तुम्हारी जिंदगी में बार बार आए और ढेर सारी खुशियां लाए। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक!
डियर एंजिल, इस जमीं पर कदम रखने का शुक्रिया। मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार करता हूं और किसी भी कीमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता। हैप्पी बर्थ डे सेक्सी!
दिल चाहता है कि दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे कदमों में लाकर बिछा दूं। तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो। आरजू है कि जब मैं अपनी परी को देखूं तो बर्थडे ड्रेस में ही देखूं। हैप्पी बर्थ डे।
Birthday wishes for lover in hindi
तुम जितनी खूबसूरत हो तुम्हारा दिल उससे भी कहीं ज्यादा हसीं है। मैं तुमसे आज का दिन उसी तरह स्पेशल बनाने का वादा करता हूं जितनी स्पेशल तुम मेरे लिए हो। मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो।
मैं हर दिन ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करता हूँ की उसने मेरी जिंदगी में तुम्हें भेजा है। मेरे लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि आज तुम्हारा बर्थडे है। मैं तुम्हें सिर्फ ये बताना चाहता हूँ कि मेरी जिंदगी में तुम्हारी क्या अहमियत है। मेरे लिए तुम बेशकीमती हो। तुम्हारी कीमत पर मुझे दुनिया की कोई चीज नहीं चाहिए। मैं किसी भी कीमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता। आई लव यू सो मच। हैप्पी बर्थ डे।
कहने को बहुत कुछ है मगर शब्दों में बयां नहीं कर सकती, मेरे जज्बातों को निगाहें बयां करती हैं, मेरे दिल में झांककर देखो हसरतों में बस तुम ही हो। लव यू बेबी। हैप्पी बर्थ डे।
मैं ऊपरवाले की शुक्रगुजार हूँ कि उसने तुम्हें मेरी जिंदगी में शामिल किया। मैं तुम्हारी भी शुक्रगुजार हूँ न सिर्फ मेरा बॉयफ्रेंड बनने के लिए बल्कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त भी बनने के लिए। मैं कभी भी तुम्हारे जैसे शख्स को नहीं ढूंढ़ पाती अगर रब मुझे तुमसे न मिलाता। तुम्हारी दुल्हन बनने को मैं बेताब हूँ। अब और इन्तजार मुश्किल है। मैं ताउम्र तुम्हें यूं ही मोहब्बत करूंगी। आई लव यू। हैप्पी बर्थडे।

तुमने मुझे प्यार का जो अनमोल तोहफा मुझे दिया है, उसका बदला किसी भी तोहफे से नहीं चुकाया जा सकता। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूं। हैप्पी बर्थ डे बेबी।
मैं हमेशा ख्वाबों में सोचती थी कि कोई ऐसा मेरा अपना हो जिसके साथ मैं अपने दिल के सारे अरमान निकालूं, तुमसे मिलकर मेरा वो ख्वाब पूरा हो गया। अब मैंने तुम्हें पूरी तरह पा लिया है, इसलिए तुम्हें किसी भी कीमत पर खोना गंवारा नहीं। हैप्पी बर्थडे हनी।
तुमने मेरी जिंदगी को कई यादगार लम्हों की सौगात दी, मेरे जेहन में ताउम्र उन यादों के चिराग रोशन रहेंगे। तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रही हूँ। हैप्पी बर्थ डे उसे जिसके प्यार की मैं दीवानी हूँ।
तुम्हारा जन्मदिन मुझे तुम पर अपने प्यार की बारिश करने का एक और खूबसूरत मौका देता है। ढेर सारी किसेज के साथ मैं बन जाऊंगी तुम्हारे गले का हार। आई लव यू बेबी। हैप्पी बर्थ डे।
तुमने मेरी दुनिया बसाई, तुम्हारे बिना मैं जीने की कल्पना भी नहीं कर सकती। तुम्हें मेरा यह संदेश सिर्फ इतना याद दिलाने के लिए है कि तुम मेरे लिए कितने ख़ास हो। दुआ करती हूं कि ऊपरवाला तुम्हारा हर अरमान पूरा करे। हैप्पी बर्थ डे।
गलियों में, सुनसान सड़कों पर हम एक दूसरे के इस कदर गले लग जाएं कि कभी जुदा न हों। बीच राहों पर एक दूसरे में इतना खो जाएं कि दुनिया का होश न हो। सब ग़म भुला कर बस एक दूसरे को प्यार करें। सिर्फ यही ख्वाहिश है मेरी। मेरे प्यार, तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूं। शुक्रिया मेरी जिंदगी में प्यार की बहार लाने के लिए। हैप्पी बर्थडे।
रब करे गुब्बारों, गुलदस्तों, केक और खूबसूरत तोहफों से तुम्हारा घर भर जाए। इन सबके बीच खुशियां मनाते वक्त तुम यह मत भूलना कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड तुम्हें बर्थ डे किस देने का इंतजार कर रही है। आई लव यू बेबी, हैप्पी बर्थडे।
Birthday wishes in hindi for friend
शुक्रिया मेरे दोस्त हर मुश्किल में मेरा साथ देने के लिए, शुक्रिया मेरा सहारा बनने के लिए। सबसे ज्यादा शुक्रगुजार हूँ उन लम्हों में मुझ पर भरोसा करने के लिए जब मुझे खुद पर भरोसा नहीं था। आई लव यू। हैप्पी बर्थ डे।
ख़ुशी क्या है मुझे नहीं मालूम, ख़ुशी कहां है मैं नहीं जानता लेकिन जब मैं तुम्हें देखता हूँ तो तुम्हारे हर रूप में ख़ुशियां नज़र आती हैं। तुम्हारे साथ मैंने जो हसीं पल बिताए मैं उनकी कल्पना तक नहीं कर सकता था। हैप्पी बर्थ डे माय बेस्ट फ्रेंड।
मेरे दिल की गहराइयों में ताउम्र तुम्हारे लिए एक ख़ास जगह रहेगी। तुम ही वो दोस्त हो जिसके लिए मैं हमेशा ऊपरवाले का शुक्रगुजार रहूंगा। मैं चाहता हूँ कि मेरा यह संदेश तुम्हारे चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान बिखेर दे, एक मोती तुम्हारी पलकों को भिगो जाए। मैं हमेशा तुम्हारी ख़ुशी चाहता हूँ और हमेशा तुम्हारे लिए दुआ करता रहूंगा। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
आज का ये दिन सिर्फ तुम्हारा जन्मदिन ही नहीं बल्कि हमारी दोस्ती का जश्न मनाने का भी दिन है। मुझे ख़ुशी है कि तुम्हारे जैसा इंसान को मैं अपना बेस्ट फ्रेंड कह सकता हूँ। हैप्पी बर्थ डे डियर!
तुम्हारी दोस्ती के तोहफे के आगे दुनिया का हर तोहफा बेकार है। मेरा बेस्ट फ्रेंड बनने के लिए बहुत शुक्रिया। ऊपरवाला तुम्हें दुनिया की हर ख़ुशी दे। जन्मदिन मुबारक हो।
Happy Birthday Wishes In Hindi

बेस्ट फ्रेंड बुरे वक़्त में भी उसी तरह साथ निभाता है जैसे अच्छे वक़्त में। आज इस खास दिन पर मैं तुम्हें सिर्फ इतना बताना चाहता हूँ कि मेरे पास आज खुशियों की जो भी वजहें हैं वे उस दोस्त के कारण ही हैं जो आज के दिन ही इस दुनिया में आया था। मैं तुम्हारी लंबी उम्र की दुआ करता हूँ। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज का दिन सिर्फ तुम्हारे लिए ही नहीं, मेरे लिए भी बहुत खास है क्योंकि आज के दिन ही मेरा सबसे प्यारा दोस्त इस जहाँ में आया था। अगर ये दिन न आया होता तो मेरी जिंदगी से आधी खुशियाँ हवा हो गईं होतीं। मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूं मेरे दोस्त। हैप्पी बर्थ डे!
तुम्हारे बिना जिंदगी शायद इतनी खूबसूरत नहीं होती, दुआ है कि आने वाले 365 दिन प्यार, उमंग, उत्साह, दोस्ती और मस्ती से भरे हों। हम हमेशा यूं ही बेस्ट फ्रेंड बने रहें। हैप्पी बर्थ डे।
इस जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को याद करता हूँ। तुम मेरे सबसे प्यारे दोस्त हो। आने वाला साल भी खुशियों और उमंगों भरा हो, यही मेरी कामना है। मेरे सबसे प्यारे दोस्त को जन्दिन बहुत बहुत मुबारक।
Birthday wishes for friend in hindi
अगर मुझसे पूछा जाता कि क्या पिछले वर्ष तुम मेरे लिए अच्छे दोस्त साबित हुए तो मैं थोड़ा ठहरता। एक पल के लिए सोचता और फिर जोर से चिल्ला चिल्ला कर सबको बताता कि तुम्हीं मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो। जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ।
किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ी दुआ यही है कि उसके पास एक ऐसा इंसान हो जिसके साथ वह अपनी जिंदगी की बातें शेयर कर सके। मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक हो।
इस हर पल बदलती दुनिया में सब कुछ एक सेकेंड में बदल जाता है। मुझे ख़ुशी है कि मेरे पास एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए हमेशा एक सा रहा। मेरे मुश्किलों के दिन में तुम हमेशा मेरे साथ रहे इसका शुक्रिया। हैप्पी बर्थ डे।
अगर मुमकिन होता तो मैं कैलेंडर में एक दिन तुम्हें समर्पित कर देता और सारी दुनिया इसे सेलिब्रेट करती। शायद अब तुम्हें एहसास हो गया होगा कि मैं तुम्हारा कितना अच्छा दोस्त हूँ! जन्मदिन मुबारक।
दोस्ती एक स्पॉन्ज की तरह होती है जो सब कुछ खुद में समेट लेती है और बाहर कुछ भी नहीं निकलने देती। मेरे दोस्त मेरी जिंदगी के सबसे बड़े स्पॉन्ज तुम हो। हैप्पी बर्थ डे।
एक दोस्त के लिए दूसरे दोस्त की दिल से यही दुआ है कि दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे क़दमों में हो और हमारी दोस्ती यूं ही बरक़रार रहे। हैप्पी बर्थ डे।

मेरे पास एक ऐसा खज़ाना है जो दुनिया की हर दौलत से बढ़कर है, वो तुम हो मेरे दोस्त। मैं तह-ए-दिल से तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ।
तुम्हारा वक़्त भले ही कितना ख़राब क्यों न हो मुझे हर वक़्त अपने साथ पाओगे। हमारी दोस्ती हमेशा यूं ही बरक़रार रहेगी। जन्मदिन मुबारक।
तुम्हारे जैसे दोस्त किसी हीरे की तरह किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं। तुम्हारी दोस्ती पाकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम्हारे बर्थडे की मौसम रिपोर्ट कहती है कि आज आसमान पर बादल नहीं होंगे, हवा में ताज़गी होगी और तुम्हारे बर्थडे केक की खुशबू फिजा को महकाएगी। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।
Funny birthday wishes in hindi
क्या इस बार भी तुम अपना बर्थडे मना रहे हो? शायद तुम्हें अभी तक यह एहसास नहीं ही कि जन्मदिन सिर्फ बुढ़ापे का अहसास कराने का दिन है। फिर भी तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो
मैं तुम्हारे लिए एक महंगा गिफ्ट लेने जा रहा था कि तभी अचानक मुझे ख्याल आया की तुम अब बूढ़े हो चुके हो। मैं तुम्हें पिछले जन्मदिनों पर भी बहुत सारे गिफ्ट दे चुका हूं। इसलिए इस बार मैं अपनी दुआएं और प्यार तुम्हे भेज रहा हूं। हैप्पी बर्थडे।
इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूँ कि तुम सदा जवान रहो, तुम्हें एक खूबसूरत पत्नी का साथ मिले, तुम्हारे ढेरों बच्चे पैदा हों और तुम सब हमेशा डबलरोटी खाओ। हैप्पी बर्थ डे।
हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ। मज़ाक कर रहा हूँ। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्मदिन के रूप में प्रकृति हमें बताती है कि खूब केक खाओ और जमकर पार्टी करो। अगर मैं ज्यादा शराब पीकर उलटी कर दूं तो मुझे माफ़ कर देना दोस्त। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
मैं तुम्हारे सफेद बालों का दिल से सम्मान देता हूँ। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Birthday Wishes In Hindi

तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूं कि तुम अपनी जवानी ईमानदारी के साथ गुज़ारो, धीरे धीरे खाओ और अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलना भी सीख जाओ। हैप्पी बर्थडे।
आज के इस जन्मदिन पर जब तुम बूढ़े हो रहे हो तो मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारे सिर पर जल्द सफ़ेद बाल भी उग आएं। ऊपरवाला तुम्हारी बुद्धि में भी कुछ इजाफा करे। हैप्पी बर्थडे माय डियर!
मैं हर बार तुम्हारे लिए तोहफा लाना भूल जाता हूँ लेकिन मैं जानता हूँ कि तुम मेरे शुक्रगुजार रहते हो क्योंकि केक काटते वक़्त मैं हर बार तुम्हारे साथ होता हूँ। मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक।
इससे पहले कि सूरज उग जाए, इससे पहले कि मुर्गा पहली बांग दे, मैं तुम्हें सबसे पहले बर्थ डे विश कर रहा हूँ। हैप्पी बर्थ डे।
तुम्हें ये जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक। दुआ करता हूं कि ये दिन तुम्हारे सबसे प्यारे दिनों में से एक हो। और हो भी क्यों न तुम बूढ़े जो हो रहे हो। जस्ट जोकिंग। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मैं जानता था कि तुम अभी बहुत साल जियोगे। मैंने तुम्हें जवानी में महंगे-महंगे गिफ्ट यूँ ही नहीं दिए थे। जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
Happy Birthday Status

मैं जानता हूँ कि लंबे समय से हम एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं । मैं अपनी इस दोस्ती को तुम्हारे जन्मदिन पर फिर से शुरू करना चाहता हूँ क्योंकि मुझे आज ढेर सारा केक खाने को मिलेगा! हैप्पी बर्थ डे!
ये कोई मायने नहीं रखता की आज संडे है, मंडे है या कोई और डे, मैं तो बस इतना जानता हूँ कि आज तुम्हारा बर्थडे है और मैं बर्थडे केक खाने आ रहा हूँ। उम्मीद है तुमने बढ़िया केक मंगाया होगा!
Birthday wishes for mother in hindi
क्या तुम बर्थ डे का मतलब जानते हो? इसका मतलब होता है कि तुम एक हाथ से गिफ्ट लो और दूसरे हाथ से गिफ्ट लाने वाले दोस्तों के लिए पार्टी दो। इस जाल में फंसने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारको हो।
क्या तुम सचमुच बर्थडे का अर्थ जानते हो? इसका अर्थ होता है कि तुम बूढ़े और बुद्धिमान होते जा रहे हो। लेकिन लगता यह है कि तुम बुद्धिमता को भूलकर बुढ़ापे के बारे में ज्यादा सोचते रहते हो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
अच्छा रहेगा कि तुम जवां रहने का नया तरीका ढूंढ़ लो क्योंकि तुम एक साल और बूढ़े हो गए हो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना और मुश्किल होता जाता है। हैप्पी बर्थडे ओल्डी। एक और साल जीवित बने रहने के लिए बधाई। हैप्पी बर्थडे।
तुम खूबसूरत हो, बुद्धिमान हो, परिपक्व हो, समझदार हो। एक ऐसा शख्स जो बिल्कुल मेरी तरह है। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ और बहुत- बहुत प्यार।
Happy birthday wishes sms in Hindi

ये सच है कि तुम कैंडल्स की बढ़ती गिनती नहीं रोक सकते मगर अपने अंदर के बच्चे को कभी खत्म न करना। मेरी जिंदगी में आए सबसे बड़े दीवाने को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो।
अगर तुम मुझे बर्थडे केक दोगे तो मैं भी वादा करता हूं कि तुम्हारी उम्र को राज ही रखूंगा। शुक्रिया कहने की जरूरत नहीं है। ये तो मेरा फर्ज है। हैप्पी बर्थ डे।
जन्मदिन मुबारक हो बुढऊ, ज्यादा बर्थडे केक मत खाना, इस उम्र में हजम नहीं होगा। तुम मोटे हो जाओगे। थोड़ा मुझे क्यों नहीं दे देते। अरे यार मुझे थैंक्स कहने की कोई जरूरत नहीं है आखिर दोस्त होते किसलिए हैं।
मैं तुम्हारा बर्थ डे केक नहीं खाऊंगा क्योंकि इन दिनों बर्थडे केक अच्छे नहीं आते। फिर भी मेरे प्यारे दोस्त को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो। ढेर सारा प्यार।
मेरे उस दोस्त को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक जिसकी उम्र का एक साल और कम हो गया और जल्द ही वो निपटने वाला है। हा… हा… हा…। मजाक कर रहा हूँ यार। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
आप को इस पोस्ट में Happy Birthday Wishes In Hindi (जन्मदिन की बधाई सन्देश) में कैसे लगे और आप हमारी वेबसाइट पर किस तरह के स्टेटस देखना पसंद करेंगे जैसे