Love Shayari In Hindi 2020, टॉप लव शायरी, Shayari On Love
1 minute read
Love Shayari In Hindi की जो शायरी शेयर की है बह टॉप लव शायरी है जो आप को बहुत ही ज्यादा पसंद आयेगी और बैसे बहुत सारे लोगो को ये बहुत ही अधिक Shayari On Love पसंद आती है शायरी को आज के लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते है और यह Love Shayari बहुत ही ज्याद वायरल हो रही है और लोग पसंद करते है उसी को देखते हुए आप के साथ शेयर किया है मैंने उम्मीद है Hindi Love Shayari आप को बढ़िया लगेगी
Love Shayari In Hindi
बड़े हसीन थे वो बेसब्र लम्हे जो लिफाफे में बंद थे. ये फोन क्या चले साहिब बेसब्री का कोई जरिया ही न रह|
है लो सुनते ही कट कर दिया है उसने मेरा फ़ोन ख़ुदा का शुक्र है कि अभी तक वो आवाज पहचाती है मेरा
ज़िद उसकी थी जल्दी से चाँद देखने की हूनर मेरा था सामने आईना रख दिया
बहुत दिन हुए तुमने, बदली नहीं तस्वीर अपनी! मैंने तो सुना था चाँद रोज़ बदलता हैं चेहरा अपना!!
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर, अदायें लाख तेरी और बेताब सा दिल एक मेरा
best hindi Love Shayari
थोड़ा तो आंसुओ के साथ बाहर निकल ए दर्द क्यूँ तु भी ज़िद्दी बनकर बेठा हुआ है मेरे सीने में
कौन कहता है सुंदरता सिर्फ कपड़ो से होती है कभी उस चेहरे और सादगी को भी देखो यारो !
मेरी आँखों से जो गिरता है वो दरिया देखो मैं हर हाल में ख़ुश हूँ मेरा नज़रिया देखो. (Love Shayari)
टॉप लव शायरी
तूझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की
तुझसे नाराज होकर तुझसे ही बात करने का मन. ये दिल का सिल-सिला भी कभी ना समझ पाये हम|
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ऐ दोस्त दर्द हो तो समझ लेना की दोस्ती अभी बाकी है|
तुमसे प्यार है मुझको..ये खबर पुरानी हुई तुम्हें जीने लगा हूँ मैं.. ये हालात ताज़ा हैं|
महसूस हो रही है फिज़ा मे उसकी खुशबू .. लगता है मेरी याद मे वो साँसे ले रहा है|
Love Shayari for girl friend
क्यों घबराता है ऐ दिल दुखी होने से इस जहान में जिंदगी शुरू ही होती है रोने से|
उठती है इबादत की खुशबू क्यू मेरे इश्क़ से जैसे ही मेरे होंठ छू लेते है तेरे नाम को|
Hindi Love Shayari
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है….. दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है❣ |
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ की खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद|
लम्हें – लम्हें में बसी है तुम्हारी यादों की महक, यह बात और हैं मेरी नज़रों से दूर हो तुम
वो बाहें तो आज भी खुली है तेरे इंतज़ार में, ज़िन्दगी जीने का शौक हो तो लौट आना|
भटकता फिर रहा है दिल किनारों की तमन्ना में तुम्हारे इश्क़ में डूबे तो बेड़ा पार हो जाये करें किसका एतबार यहाँ सब अदाकार ही तो हैं और गिला भी किससे करें सब अपने यार ही तो है!!
sad Love Shayari hindi
मेरे बिना क्या अपनी ज़िंदगी गुज़ार लोगे तुम💕 इश्क़ हूँ कोई बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम!💕
खंजर की क्या मज़ाल कि एक ज़ख्म कर सके…. तेरा ही ख़याल था कि बार-बार घायल हुए है हम|
मेरी नाराज़गी का कोई वजूद नहीं है किसी के लिए, मुझ जैसे लोग अक्सर यूँ ही भुला दिए जाते हैं कभी-कभी,
Love Shayari In Hindi
क्यों मुहब्बत ढूँढ़ते हो इश्क़ की तहरीर में फ़र्क़ होता है बहुत पाज़ेब औऱ जंज़ीर में.!!
अब तो तन्हाई में रहने का आदि हो चुका है ये दिल बदल गए है वो लोग जो सुबह शाम हाल पूछा करते थे
आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है वरना खूबसूरत चेहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं
आदमी परखने की ये भी एक निशानी है. ज़ाहिर हो जाए, वो दर्द कैसा.. और ख़ामोशी ना पढ़ पाए वो हम दर्द कैसा| पहचान कफ़न से नहीं होती है दोस्तो लाश के पीछे काफिला बयां कर देता है
रूतबा किसी हस्ती का है तारों से कह दो कि वो, टूट कर गिरे मेरे हाथों में, माँगता है यार मेरा मुझसे, अक्सर उन्हें रातों में ।
cute Love Shayari
लिखना था कुछ, छोड़ो लिखेंगे फिर कभी.. अभी तो आपकी तस्वीर को देखकर होश गुम है.!!
मत पूछ के हम ज़ब्त की किस राह सर गुज़रे । ये देख की तुझ पर कोई इल्ज़ाम न आया ।।
Love Shayari for Gf
मेरी ख्वाहिश है कि मेरी शायरी को तुम समझो,!! ये आरजू नहीं कि लोग वाह – वाह करें| (Love Shayari)
अपनी वफ़ा का इतना दावा ना किया कर, मैंने रूह को जिस्म से बेवफाई करते देखा है !!
मेरे अल्फ़ाज़ ही पहचान हैं मेरी सख्सियत के मैं हूं ख़ामोश जहां, मुझे वहां से पढ़िए।
शायरी से मोहब्बत थी उनको!! शायर से होती, तो शायरी ना होती!!
हटाओ हाथ आंखों से, ये तुम हो जानता हूं मैं| तुम्हें खुशबू नहीं, आहट से भी पहचानता हूं मैं|
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
Shayari On Love
तुझे ही फुर्सत न मिली, मेरे किसी अफसाने को पढ़ने की.! हम तो किताबों की तरह बिकते रहे तेरे शहर में |
फ़क़त बाल रंगने से कुछ नहीं होता गालिब नादानियाँ भी किया करो जवाँ बने रहने के वास्ते!!!
मिल जाती अगर सभी को अपनी मोहब्बत में मंजिल..
Gf Love Shayari Hindi
तो यकीनन रातों के अँधेरों में कोई दर्द की गज़ल नहीं लिखता. ☝🏿✿◉●•◦◦•●◉✿Å✿◉●•◦◦•●◉✿
अजीब सी हो गई है ज़िन्दगी आजकल!! हर शायरी अब खुद से जुड़ी लगती है!!
बहुत खोया हूं मैं अपनो को अब और खोने की औकात नहीं ऐ खुदा अब किसी को ना जुदा करना अब और रोने कि औकात नहीं!
तुम कहाँ उम्मीद लगाये बैठे हो वो कहीं और दिल लगाये बैठे है।
कौन कमबख्त इस जहाँ में जीने आया है!! जिसे देखो वही मरने की दुआ माँगता है!!
कभी हो मुखातिब तो कहूँ क्या मर्ज़ है मेरा अब तुम दूर से पूछोगे तो ख़ैरियत ही कहेंगे
Love Shayari In Hindi
हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे… अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला !!
वो इश्क़ नहीं हमसे कारोबार कर रहे थे कि जब फ़ुर्सत में थे तभी प्यार कर रहे थे।
क्या कीमत चाहते हो तुम, अपनी चाहत की !!! (Love Shayari)
वैसे तैयार बैठा हूँ मैं, अपनी सारी जिंदगी खर्च करने को !!!
True Love shayari 2021
दुनिया देखते – देखते कितनी बेगैरत हो गयी हम जरा सा क्या बदले, सबको हैरत हो गयी !
शोकनही है मुझे जज्बातों को यूँसरेआम लिखने_का मग़र क्या_करूँ जरिया बस यही है अब तुझसे बात करने का
उसकी नफरत का कहर अब भी जारी है.काँधा लगा कर कह रहा है. जनाज़ा भारी है!!
Love Shayari
संभालो अपनी जुल्फो को कोई फिदा हो जायेगा,, ना हुआ अगर कोई तो, यह हक हमसे अदा हो जायेग
ज़माना कुछ भी कहे उसका ऐहतराम ना कर जिसे ज़मीर गवाही ना दे उसको स़लाम ना कर |
लगने दो महफिल आज शायरी की जुबां करते हैं.तुम गालिब की किताब उठाओ….हम हाले दिल बयाँ करते हैं….।।..
मुझे रेत से क्या लेना देना मेरी जान जहाँ तू नहीं वो हर जगह रेगिस्तान है।
Shayari On Love
झलक रहा है उनकी आँखों से अब वज़ूद मेरा खुदा करे उन निगाहों को नज़र न लगे!!! 🌾💞🌾💞💲🌾💞🌾💞
एक हक़ ही तो नहीं हमारा तुम पर वरना ए-परी मोहब्बत तो हमने भी बेपनाह की है तुमसे|
बिना वजह दिल पर बोझ भारी न रखिये जिंदगी एक खूबसूरत खेल है इसे जारी रखिये
चुपचाप चल रहे थे ज़िन्दगी के सफ़र में हम तुम पर नज़र क्या पड़ी गुमनाम हो गए|
जिसने कतरे भर भी किया है एहसान हम पर वक़्त ने मौका दिया तो दरिया लौटायेंगे उन्हें हम।|
Love Shayari
हम तुम्हें इतना याद करेंगे कि तुम्हें हिचकियाँ नहीं दिल का दौरा पडे़गा|
जहर के काबिल भी ना थे कुछ लोग पर अफसोस हम उन्हें जिगर का खून पिलाते रहे|
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है … नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है… |
हमने तुमसे रुस्तम वाला इश्क किया जाना और तुम धड़कन वाली बेवफा निकली|
टॉप लव शायरी
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो मै बहुत दिनो से उदास हुं, मुझे कोई शाम उधार दो।
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना दोस्तीऔर दुवामें बस नियत साफ़ रखना |
रुलाना ही है, तो हँसाने का तकल्लूफ़ कैसा क्यूँ ज़हर दे रहे हो मोहब्बत मिला मिलाकर |
फिर से एक बार बेबस बनाकर चले गए हमें। वो ख़्वाब में आए थे और जगाकर चले गए हमें।
एक कविता ऐसी लिखूं जो तेरी आँखों में दिखाई दे, जो आँखें बंद भी करलू तो तुझे सांसो में सुनाई द|
टॉप लव शायरी
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा
मोहब्बत की बारिशों से कहो ज़रा ज़ोर से बरसे!! नफरतों के आईनों पर बड़ी धूल जमी है|
होता है जिस जगह मेरी बर्बादियों का जिक्र तेरा भी नाम लेती है दुनिया कभी-कभी |
मेरी एक छोटी सी बात मान लो लंबा सफर है तुम फिर से हाथ थाम लो|
Love Shayari In Hindi
कभी देखा है, अंधे को किसी का हाथ पकड़कर चलते हुए, हमने मोहब्बत मे, तुम पर यूँ भरोसा किया है|
हमीं को जब हमारी खबर नहीं उन्हें क्या पड़ी थी कि वो याद करते।
नाम उन तक पहुँच गया मेरा!! अब तो रखा ही क्या है शोहरत में!!!
उस गली में अब कोई नहीं और हम भी चुपचाप वहाँ से गुज़र जाते हैं|
किसी के नाम को लिख-लिख के काटने वालों कलम की नोंक से रिश्तें क़लम नही होते |
नज़रें झुका लेने से भला सादगी का क्या ताल्लुक़ शराफ़त तब झलकती है जब नीयत में पर्दा हो |
Love Shayari In Hindi
इक दस्तूर बहुत ही मशहूर है इस ज़माने में बदनामीया बहोत सहनी पड़ती है नाम कमाने मे !
अजीब अंधेरा है ऐ इश्क तेरी महफिल में मैंने दिल भी ज़लाया मगर रौशनी न हुई
मेरी निगाह में अब तक कोई दूसरा चेहरा नहीं आया भरोसा ही कुछ ऐसा है एक दिन तुम्हारे लौट आने का!
खुबसूरत इशारों में वो हम पर अपना हक जता देते है वो मेरे नही होते पर हमे अपना बता देते है!
मुझे बातों में उलझाए यारों, कोई बे-हिसाब याद आ रहा है!
मै अपनी दोस्ती को शहर में रुसवा नहीं करता, मोहब्बत मैं भी करता हूं मगर चर्चा नहीं करता!
Love Shayari
आधा चांद आधा इश्क.. आधी सी है बंदगी मेरे हो और मेरे नहीं.. कैसी है यह जिंदगी !
दोस्तों उम्मीद है की आप को आज का पोस्ट Love Shayari In Hindi को आप सब को ये हिंदी शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी और आप हमारी वेबसाइट पर इसे ही सभी तरह के Beautiful Hindi Love Shayari को फ्री में डाउनलोड कर सकते है बिना किसी भी परेशानी को ये टॉप लव शायरी है जिन्हें सभी लोग पसंद करते है आप का क्या कहना है Shayari On Love बारे में आप भी अपने विचार बताई ये की आप को Love Shayari पसंद है या नहीं इस पुसर को पड़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद