Love Shayari In Hindi 2020, टॉप लव शायरी, Shayari On Love

Love Shayari सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है ये तो आँखों से बयान होती है दोस्ती में दर्द मिले तो क्या दर्द मे ही तो अपनो ओर परयों की पहचान है टॉप लव शायरी
मोहब्बत कुछ नही है वफ़ा के सिवा ज़िंदगी कुछ नही है सज़ा के सिवा उनके पास हमारे सिवा सब कुछ है
बस हमारे पास कुछ नही है उनके सिवा… आज भीगी हे पलके एक फरियाद मे, आश्क भी सिमट गया हे अपने आप मे, ऊस की बूंदे ऐसे बिखरी पत्तो पर, मानो चाँद भी रोया हो
किसी की याद मे.हर तरफ खामोशी का साया है, वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें;
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें; इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की; बस सब से पहले हम ही याद आएँगें!
Love Shayari In Hindi

ज़ुल्फो मे फूलो को सज़ा के आई है, चेहरे से दुपट्टा उठा के आई है, किसी ने पुचछा आज बड़ी खूबसूरत लग रही हो, माने कहा शायद आज नहा के आई है…
आँखो के रास्ते से दिल में उतर गये हो, खुशबु की तरह आँगन-आँगन बिखर गए हो, तेरा जिस्म जब से नजरो ने छू लिया है, तुम भी निखर गये हो, हम भी निखर गए हैं।। …
बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो, मंजिल को पाने की कसक रहने दो.. (Love Shayari)
आप चाहे रहो नज़रों से दूर, पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो.. …
जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पायेंग़े.. वो बुंदो से भरा चेहरा, तुम्हारा हम कैसे देख पायेंगे..
बहेगी जब भी सर्द हवाये, हम खुद को तन्हा पायेंगे.. … एहसास तुम्हारे साथ का, हम कैसे महसूस कर पायेंगे.. इस डुबती हुई ज़िन्दगी मे, तो हम बिल्कुल ही रुक जायेंगे..
थाम लो हमे गिरने से पहले, हम कैसे यूं जी पायेंग़े..
ले डुबेगा ये दर्द हमें, और हम जीते जी मर जायेंगे ।
Shayari On Love

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा; यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा; हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो; पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा
धीरे धीरे दूर होते गये वक़्त क आगे मजबूर होते गये इश्क़ मे हम ने ऐसी चोट खाई के हम बेवफा ओर वो बेकसूर होते गये…
तू अगर दिल पे मेरे, हाथ ही रख दे तो, टूट-ती साँस भी, कुछ दर्र संभाल जाती है, तुम अपनी शाम की तन्हैया मुझे दे दो
बिखरती ज़ुल्फ की परछाईयाँ मुझे दे दो मे डूब जाऊ तुम्हारे आँखो मे तुम अपने दर्द की गहराइया मुझे दे दो मे तुम्हे याद करू ओर तुम को ख़बर हो जाए मोहब्बत की वो सचाइया मुझे दे दो
बेताब तमन्नाओ के कुछ तो अरमान रहने दो, ना मिलने वाली मंज़िल के नाम ओ निशान रहने दो, आरज़ू ए मोहब्बत है के वो हमसे दूर रहे, कम से कम बंद आँखो में तस्साउर ए मोहब्बत रहने दो.
तेरे बिना टूटकर बिखर जाएँगे, तुम मिल गये तो गुलशन की तरह खिल जाएँगे, तुम ना मिले तो जीते जी मार जाएँगे, तुम्हे पा लिया तो मारकर भी जी जाएँगे
टॉप लव शायरी

इश्क़ का बीमार तो बड़ा खुशनसीब है यारो, की आशिक़ तो ये लाइलाज हे अच्छा है प्यार ग़ज़ल है गुनगुनाने के लिए, प्यार नगमा है सुनने के लिए, ये वो जज़्बा है जो सबको मिलता नही, क्यूंकी होसला चाहिए प्यार निभाने के लिए..
दूरिया से फ़र्क नही पड़ता है, बात तो दिलो की नज़दीकियो से होती है….
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है, वरना मुलाक़ात तो जाने कितनो से होती है
मुझे को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही, आई ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही. (Love Shayari)
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए, कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही
हम ने हर दुख को मोहब्बत की अनायत समझा, हम कोई तुम थे जो दुनिया से शिकायत करते.
पहली झलक में मैने पसंद तुमको किया, बिन बोले तुमसे आँखों ने सब कुछ कह दिया, दूसरी हे मुलाक़ात में तुमने मेरे दिल को छूह लिया, फिर बिन बोले दिल की डोर को मैने तुम्हारे हवाले कर दिया, बेकरार दिल को करार नही आता है
मिलने का हँहे क्यूँ उनको ख़याल नही आता है मोहब्बत वक़्त के बे-रहम तूफान से नही डरती , उससे कहना, बिछड़ने से मोहब्बत तो नही मरती .
सांसो को प्यारी आप की चाहत, धड़कनो को प्यारी आपकी मोहब्बत, जिंदगी को प्यारी आप की मुस्कुराहट इसके लिए करते रहे उमरभर खुदकी इबादत
Best Love Shayari Hindi

आदत होगी दिल की इश्क़ और अदा होगी हुस्न-ए दिल की वही, शरत के पलो मे सजी मेफ़िल का नायाब मैखाना होगा, हम-नवा कर ले गे एक दिन सब रक़ीबों को
प्यार से दिल जीतने में यह महारत आप की ज़मीन से आसमान तक , इश्क़ का ही बोल बाला है, इश्क़ के करने का लेकिन, सभी का ढंग निराला है.
इश्क़ करती चकोरी, चाँद उसके दिल में बसता है. इश्क़ की बूँद की खातिर , पपीहा भी तरसता है.
रह रह के जो गूँजे दिल मे धड़कन के साथ वो धीमी धीमी प्रेम रागिनी तू है
मैं आदत हूँ उसकी , वो ज़रूरत है मेरी… मैं फरमाइश हूँ उसकी, वो इबादत है मेरी.. इतनी आसानी से कैसे , निकल दू उसे अपने दिल से.. (Love Shayari)
मैं ख्वाब हूँ उसका , वो हक़ीक़त है मेरी …!! ज़िंदगी में गम मिले तो मिले, प्यार उनका कभी कम ना मिले, चाहते है हम उनको जितना, कई गुना प्यार हमें उनका मिले….
तू साथ मेरे है,तू पास मेरे है, जानता हू मैं ये दिन सुनहरे हैं. इस दिल की खातिर तू पास है मेरे, जाने क्या क्या इस दिल में,अरमान तेरे हैं.
साथ देना चाहते है आप की हर राह मे जिंदगी जीना चाहते है आप की बाहों मे बन जाना साँसे हमारी ओर कर देना एहसान इतना जो हो हमारा प्यार सच्चा इस दुनिया मे इशारों का इशारों से जवाब आ गया
प्यारी की नज़र का जवाब प्यार से आ गया वो खुशबुओ के रैलिया , दिलकश हसीन मेले दिल की जवान तरंगें, वो उमंगें जैसे बरस रही हो, रस रंग की फुवारें अब तक बसी हैं दिल में, प्यार लाने की बहारें.
बनाने वाले ने भी तुझे, किसी कारण से बनाया होगा, छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे, उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा…
इश्क़ कहता है इश्क़बाज़ी कर, अकल कहती है ख़ुदा राज़ी कर, इश्क़ करता है बात क़ायदे की, अकल करती है बात फायदे की…
shayari in hindi

एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम, एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम . दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है, झुकी निगाह को इकरार कहते है, सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही, कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं…
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है, पलके उठे तो इज़हार हो जाता है, ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं, के कोई अंजान भी हमारी ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है. (Love Shayari)
चाहत में डूबने का हक़ सभी को है पर दुनिया के सामने इनकार सभी को है बेशक कोई छुपा ले दिल की गहराइयों में पर किसी ना किसी से तो प्यार सभी को है!